
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध ठहराया, लेकिन उन्हें सशर्त जमानत दी गई है। केजरीवाल की रिहाई से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी के नेताओं ने इसे सच्चाई की जीत के रूप में प्रस्तुत किया है और सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है।
#arvindkejriwalbail #arvindkejriwallatestnews #supremecourt #CBI #ED #arvindkejriwalnews #haryanaelections2024 #breakingnews #latestnews #newson #News #LatestNewsInHindi #BreakingNews #arvindkejriwalnews



















Write a comment ...