
टेक्सास में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और RSS पर तीखा हमला किया, आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने संविधान पर हमला किया है। उन्होंने आरएसएस पर शिक्षा प्रणाली पर कब्जे का आरोप भी लगाया। गिरिराज सिंह ने राहुल पर देशद्रोह का आरोप लगाया, जबकि सम पित्रोदा ने राहुल का बचाव करते हुए उन्हें समझदार बताया। बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने राहुल को "बालक बुद्धि" कहकर तंज कसा।
#RahulGandhi #NarendraModi #RSS #IndiaPolitics #ModiVsRahul #GirirajSingh #SamPitroda #OverseasCongress #IndianPolitics #BJP #Congress #China



















Write a comment ...