
शिमला के संजौली इलाके में स्थित एक मस्जिद को लेकर विवाद फिर से गरमा गया है। हिंदू संगठनों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे गिराने की मांग की है और इसके समर्थन में आज प्रदर्शन का ऐलान किया है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है। बावजूद इसके, संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की योजना बनाई है।
#shimla #mosque #masjid #shimlamosque #himachalpradesh #SanjauliMasjid #shimlamasjid #sanjaulimasjid #hinduprotest

Write a comment ...