
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अभी तक काम पर नहीं लौटे हैं। कोर्ट ने हड़ताल खत्म करने को कहा था, क्योंकि ममता सरकार ने बताया कि इलाज की कमी से 23 मौतें हो चुकी हैं। सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावा किया, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और सुरक्षा पुख्ता नहीं है।
#SupremeCourtOrder #DoctorStrike #KolkataHospital #JusticeForDoctors #KolkataDoctors #PatientLivesMatter #MamtaBanerjeeGovernment #MedicalProtest #DoctorSafety #HealthcareCrisis #CourtHearing



















Write a comment ...